April 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 सितंबर 2022। राजस्व विभाग के खिलाड़ी बिजली बोर्ड के खिलाड़ियों पर भारी पड़े और बिजली विभाग की टीम को हराते हुए मेन ऑफ द मैच व मेन ऑफ द सीरीज के अवार्ड भी जीते। ये विजय क्रिकेट के मैदान में हुई है जिसमें प्रशासन के दो विभागों के कार्मिकों ने अपनी टीमें बनाई व आज श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के ग्राउंड पर मैच का आयोजन किया गया। राजस्व विभाग इलेवन व बिजली बोर्ड इलेवन की टक्कर में टॉस बिजली बोर्ड इलेवन ने जीती व टीम कैप्टन अनिल मीणा ने पहले बल्लेबाजी को चुना। 15 ओवर के खेल में 14.4 ओवर में 151 रन बना कर ऑलआउट हो गई। इस टीम के खिलाड़ी ओमप्रकाश ने सर्वाधिक 48 रन तथा रामदेव ने 47 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए राजस्व विभाग इलेवन के नरेंद्र सिंह ने 4 ऑवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। रवि पारीक ने 1.4 में 20 रन देकर 4 विकेट लिए। राजस्व विभाग की टीम के कप्तान सीताराम नाई की टीम ने 151 रनों की चुनौती के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12.2 ऑवर में ही 152 रन बनाकर मैच जीत लिया। राजस्व विभाग के खिलाड़ी श्रीचंद पटवारी ने 29 गेंदो में 58 रन बनाए और अमान ने 18 गेंदो में 41 रन लिए। टीम के नरेंन्द्र सिंह ने 11 गेंदो में 21 रन बनाकर टीम को विजयी बनाने में सहयोग दिया। ये टीम 5 विकेट गवां कर लक्ष्य हासिल कर लिया और बिजली बोर्ड की टीम के राकेश मूंड ने 2 विकेट तथा जसवंत सिंह व ओमप्रकाश ने एक एक विकेट लिए।
श्रीचंद व नरेंद्र सिंह ने जीते खिताब, स्वामी व पालीवाल रहें एम्पायर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजस्व विभाग के नरेंद्र सिंह को मेन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया वहीं इसी टीम के श्रीचंद को मेन ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया। मैच के दौरान दोनों कार्यालयों के कार्मिक दर्शकों में भी अपनी अपनी टीमों के लिए उत्साह रहा। मैच की एम्पाइरिंग एडवोकेट किशन स्वामी व एडवोकेट गोपाल पालीवाल ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!