May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मार्च 2024। भाजपा विधायक ताराचंद सारस्वत की पहल पर गांव मोमासर में गत एक वर्ष से लंबित पड़ा सीएचसी भवन के निर्माण का मार्ग खुल गया है। दोमंजिला भवन के नवनिर्माण के लिए आज भूमिपूजन किया गया। नया भवन मुख्य बाजार में ही बनेगा व आज पंडितों द्वारा विधि विधान से नींव रखवाई गई। नया अस्पताल 30 बेड का होगा तथा निर्माण के लिए 4 करोड़ 40 लाख की राशि स्वीकृत हुई है। सारस्वत ने नींव रखते हुए ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार द्वारा देश हित में जन जन तक स्वास्थ्य सेवाओं का प्रसार किया जाएगा। केंद्र व राज्य दोनों ही सरकारें गांवो के विकास पर प्रमुखता से ध्यान दे रही है। सारस्वत ने कहा कि नवबंर माह तक निर्माण पूर्ण हो जाएगा व ग्रामीणों को अत्याधुनिक सीएचसी भवन में स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा लाभ मिल सकेगा। इस दौरान चिकित्सा विभाग के डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेंद्र तनेजा मौजूद रहें। ग्रामीणों ने तनेजा से रिक्त पदों पर नियुक्ति करवाने की मांग की। सरपंच सरिता संचेती ने सीएचसी के भूमि पूजन का श्रेय विधायक को देते हुए कहा कि मुख्य बाजार में सीएचसी के निर्माण से ग्रामीणों को बड़ी सुविधा व राहत मिल सकेगी। कार्यक्रम में उपसरपंच जुगराज संचेती व सामाजिक कार्यकर्ता विद्याधर शर्मा ने विधायक का स्वागत सम्मान किया। विभाग के एक्सईएन जेपी अरोड़ा ने भवन निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मोमासर सीएचसी प्रभारी डॉ लीलाधर ने सभी अतिथियों का आभार जताया। भवन निर्माण के ठेकेदार सुनील सांखला सहित भाजपा के महावीरप्रसाद अड़ावलिया, विक्रमसिंह सत्तासर, मूलचंद इन्दौरिया, तेजपाल सारण, मुकेश नाई, गोपाल गोदारा, पवन इंदौरिया, नानूराम नाई, सोहन प्रजापत, इमरान, मनफूल गोदारा, प्रभुराम गोदारा, लूणाराम बावरी, नाथुराम मेघवाल, तेरापंथ महिला मंडल से मंजु नाहटा, पुष्पा पटवारी, सुमन बाफना, मंजु संचेती, चंदा देवी  सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहें। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देकर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने की मांग की। विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए पवन सैनी व मुकेश नाई ने राजकीय महाविद्यालय में परमानेंट स्टाफ की नियुक्ति करवाने की मांग की।

पशु चिकित्सा वैन का किया लोकार्पण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ के बाद मोमासर को भी पशु चिकित्सा के मोबाइल वैन प्राप्त गुरूवार शाम को प्राप्त हुई। आज विधायक ताराचंद सारस्वत ने पशु चिकित्सकों की उपस्थिति में वैन का लोकार्पण किया। सारस्वत ने कहा कि पशु पालकों के हित में भाजपा सरकार ने शानदार पहल की है। इससे क्षेत्र के हजारों पशुपालकों को बीमार पशुओं के ईलाज में राहत मिल सकेगी। इस दौरान सरपंच उपसरपंच सहित अनेक पशु पालक मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ऐसा होगा गांव मोमासर में बनने वाला दोमंजिला सीएचसी भवन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ भूमिपूजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पशु चिकित्सा मोबाइल वैन का किया लोकार्पण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक ने नए भवन की नींव रखी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नवंबर तक होगा निर्माण पूरा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंच पर मौजूद सभी अतिथियों का सरपंच व उपसरपंच ने स्वागत सम्मान किया गया।
error: Content is protected !!