May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मार्च 2024। क्षेत्र के गांव ठुकरियासर में कल से कबड्डी का मैदान सजेगा और बड़ी संख्या मे खिलाड़ी मैदान पर खेलेंगे। गांव के भगतसिंह स्टेडियम में आयोजित भगतसिंह कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियां में युवा जोश के साथ जुटे है। शनिवार सुबह 8 बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जाएगा और प्रतियोगिता में उपखंड क्षेत्र के गांवों सहित बाहर से भी बड़ी संख्या में टीमें दम खम के साथ मैदान पर अपना खेल प्रदर्शन करेगी। आयोजकों ने बताया कि विजेता टीम को 11 हजार व उपविजेता टीम को 7100 रूपए की नगदी राशि सहित बेस्ट रेडर, बेस्ट डिफेंडर को भी ट्राफियां दी जाएगी। प्रतियोगिता में एक टीम में सभी खिलाड़ी एक ही गांव के होने के साथ अपना आईडी प्रूफ लेकर आयोजन स्थल पहुंच कर कल सुबह तक एंट्री ले सकेंगे। भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए 9928306726 व 7568773937 पर संपर्क कर सकते है।
कोटासर गौशाला में दानदाताओं ने ठाणी भेंट दी, जताया आभार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव कोटासर की श्रीकरणी गौसेवा समिति गौशाला में दानदाताओं ने गौवंश के लिए खेली ठान भेंट की। समिति सदस्य ने जानकरी देते हुए बताया कि श्रीडूंगरगढ़ निवासी शिवरतन सोमाणी द्वारा एक ठान, बालोतरा निवासी रामेश्वरलाल भूतड़ा द्वारा एक ठाण, बाबा रामदेव के लाडले भक्त समूह द्वारा एक ठाण, बाबा रामदेव के परम भक्त समूह द्वारा एक ठाण, कोडमदेसर भैंरूजी के लाडले भक्त समूह द्वारा एक ठाण, दुलचासर के स्व. रूघलाल मूंधड़ा की पुत्रियां पुष्पादेवी, सावित्री देवी, चंद्रकला, सीतादेवी, गुलाब देवी द्वारा दो ठाणे तथा इसी गांव के बद्रीप्रसाद पुत्र राजाराम नांगल द्वारा एक ठाण, दुलचासर के ही श्यामसुदंर सत्यनारायण सुथार द्वारा 2 ठाणे दी गई है। समिति सदस्यों ने सभी का आभार जताते हुए गौवंश के उपयोग के लिए ठाणे लगा दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोटासर गांव में गौशाला में दानदाताओं ने दी ठाणे दान।
error: Content is protected !!