May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जून 2023। हाइवे पर स्थित लखासर टोल से सटे 20 किलोमीटर क्षेत्र के गांवो को टोल मुक्त करने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने टोल नाके पर धरना दिया व आंदोलन की चेतावनी दी। धरने की अगुवाई कर रहें छात्र नेता मांगीलाल गोदारा ने कहा कि इस संबंध में जिलाकलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दिया गया परंतु अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली तो अपने हक की मांग के लिए ग्रामीणों ने टोल नाके पर पड़ाव प्रारंभ कर दिया है।
लखासर टोल मुक्त संघर्ष समिति ने उठाया संघर्ष का बीड़ा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों ने लखासर टोल मुक्त संघर्ष समिति ने इस संघर्ष का बीड़ा उठाया। ग्रामीणों ने बताया कि खेती बाड़ी, कृषि मंडी, सब्जी मंडी, पशुओं के लिए चारा आदि के लिए उन्हें टोल से गुजरना पड़ता है और ऐसे में लगातार टोल वसूली से ग्रामीण परेशान हो गए है। ग्रामीणों ने कहा कि उपखंड मुख्यालय तक आने जाने का आम मार्ग है और टोल के नजदीक वाले 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवो के वाहनों के लिए टोल मुक्त आवागमन किया जावें। बता देवें इससे पहले भी संघर्ष समिति व टोल प्रबंधक के बीच 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवो के वाहनों को टोल मुक्त करने का समझौता हुआ था परंतु वर्तमान में पुन टोल प्रबंधक ने पुन टोल वसूली प्रारंभ कर दी है जिससे ग्रामीण परेशान हो रहें है।
ये रहें मौजूद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इस दौरान गांव समन्दसर से कुनणाराम सारस्वत, जगदीश गोदारा, खियाराम गोदारा, लिच्छुराम तर्ड़, जेठाराम मेघवाल, श्रवण सारस्वत, मघाराम, जोधासर से मदनदास स्वामी, किशन सिंह, भोजास से रामेश्वरलाल राजपुरोहित, श्रवण सोनी, झंझेऊ से भागीरथ सिंह तंवर, पूनमचंद घिंटाला सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लखासर टोल नाके के किनारे दिया धरना, आस पास के गांवो के वाहनों को टोल मुक्त करने की मांग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!