May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जून 2023। मौसम विभाग ने अभी अभी बीकानेर, चुरू, सीकर, नागौर, झुंझुनू, सहित एक दर्जन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इन जिलों के इलाकों में मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा, तेज हवा 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा चलने की संभावना है। वहीं श्रीडूंगरगढ़ के गांव रीड़ी, ऊपनी, बापेऊ, बाडेला, पुदंलसर, बरजांगसर,अमृतवासी में जमकर बरसात हुई है। हालांकि बिपरजॉय कमजोर होते होते हमारे क्षेत्र में केवल तूफान की चर्चाएं करते नजर आए। दिनभर मौसम खुशनुमा रहा और शाम होते होते कई गांवो में बरसात हुई। किसानों ने बताया कि मूंगफली और नरमा की फसल में फायदा होगा। बच्चों ने बरसात में नहाकर आंनद लिया। आप भी इन गांवो से देखें सभी फोटो और वीडियो न्यूज में जरूर देखें बरसात के वीडियो भी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दिनभर गांवो में रहा खुशनुमा मौसम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रीड़ी में नरमे की फसल खिल गई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रीड़ी में आई जोरदार बरसात।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रीड़ी की गलियों में भरा पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ऊपनी में जमकर बरसे बादल, गलियों में भर गया पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ऊपनी में बरसात में बच्चों ने लिया आनंद। फोटो भागीरथ गोदारा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाना में आई अच्छी बरसात।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव पुदंलसर में जमकर बरसे बादल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बरजांगसर में जमकर बरसे बादल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाडेला में हुई बरसात।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव अमृतवासी में बरसे बादल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बापेऊ में हुई हल्की बरसात।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!