दिवंगत पार्षदों को श्रद्धांजलि के साथ प्रारंभ हुआ पालिका बजट सत्र, सबसे पहले उठा फाइल खोने का मुद्दा।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में आज बजट पेश होने वाला है। कुछ ही देर पहले बजट सत्र दिवंगत पार्षद रामेश्वर मेघवाल, पूर्व पार्षद रतनलाल पारख को श्रद्धांजलि देने के साथ प्रारंभ हुआ है। पालिका कर्मी रवि जोगी ने बोलना प्रारंभ किया तभी प्रोसिडिंग रजिस्टर पालिका से गायब होने का मुद्दा सबसे पहले उठाया गया है। आगे की हर खबर के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ। https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=749231653208327&id=100063778070450&sfnsn=wiwspwa&mibextid=6aamW6

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिकाध्यक्ष की अध्यक्षता में पेश होगा बजट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बजट सत्र में भाग लेने पहुंचे पार्षद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज पेश होगा पालिका का बजट, प्रारंभ हुआ सत्र।