श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जनवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ में आज राष्ट्र सेविका समिति जोधपुर प्रांत की प्रांत प्रचारिका ऋतु शर्मा के मार्गदर्शन में शहर की महिलाओं व युवतियों ने श्रीराम मंदिर निर्माण में अपना योगदान निभाने का संकल्प लिया। डीपी क्लोसेज में आयोजित बैठक में शर्मा ने कहा कि इस देश का इतिहास गवाह है कि यहां मात़ृशक्ति के सहयोग से कई असंभव कार्य भी संभव हुए है। और श्रीराम मंदिर निर्माण में मातृशक्ति को अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए आगे आना है। शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार महिलाऐं अपने घर परिवार को सम्मान, संस्कार व समायोजन से सार संभाल करती है वैसे ही हम सबको अयोध्या तीर्थ निर्माण में अपनी निर्णायक भागीदारी समाज में निभानी है। बैठक का प्रारम्भ श्रीराम गीत से किया गया व समर्पण निधि कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी गई। शर्मा ने आपस में सभी महिलाओं व युवतियों का परिचय करवाया और एकजुट होकर अभियान का कार्य करने का प्रण दिलवाया। तमन्ना झाबक ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया तथा बैठक का समापन शांति पाठ से हुआ। बैठक में पूर्व पार्षद निशा बोहरा, किरण जोशी, सुधा डागा, संजु तापड़िया, अमृता गुप्ता, सुमन वर्मा, विजयलक्ष्मी स्वामी, गायत्री देवी, मोनिका, अनामिका, दीपिका, श्वेता, सहित कई युवतियों व महिलाओं ने भाग लिया व रणनीति बना कर क्षेत्र में प्रत्येक घर तक पहुंचने का संकल्प लिया।
श्रीडूंगरगढ़ संकलन समिति के सदस्य रविवार को क्षेत्र के इन गांवो में पहुंचेगे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जनवरी 2020। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संकलन समिति श्रीडूंगरगढ़ खंड की ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर संपर्क करने हेतु टोली का निर्माण करने के लिए प्रवास योजना बनाई गयी है। खंड पालक भैराराम डूडी ने बताया कि समिति के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता रविवार को गांव गुसाईसर व श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के तोलियासर, आडसर, लाखनसर, उदरासर, गुसाईसर, पूनरासर, दुलचासर व सेरूणा आदि क्षेत्रों में प्रवास कर निधि संकलन योजना से अवगत करवाएंगे व संकलन कार्य संचालन हेतु टोलियों का निर्माण करेंगे। समिति के अध्यक्ष जगदीश स्वामी ने बताया कि इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में मंदिर निर्माण हेतु निधि संकलन के लिए हर घर तक पहुंचने की योजना रचना का निर्माण होगा ।