






श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जनवरी 2020। प्रदेश में स्कूलों को खोले जाने को लेकर चल रही सभी अफवाहों को फिलहाल विराम लग गया है। स्कूल खुलने में अभी और समय लग सकता है और स्कूलों को खोलने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है। राज्य सरकार कोरोना काल में किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है। इसलिए शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को खोलने को लेकर बनाया गया ड्राफ्ट, चिकित्सा विभाग और गृह विभाग के अधिकारियों तक भी इसकी बात की जा चुकी थीं। लेकिन कोरोना के नए स्ट्रेन की वजह से स्कूलों को खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है। अब सक्रांति के बाद ही राज्य सरकार द्वारा स्कूलों को खोलने को लेकर फैसला लिया जाएगा।