October 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जनवरी 2023। दो नए कमरों का निर्माण करवाने की घोषणा करते हुए विधायक गिरधारी लाल महिया ने कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय स्कूल का विधिवत लोकार्पण किया। विधायक ने विद्यालय के लिए करोड़ों की जमीन दान देने वाले सिखवाल परिवार का आभार जताया। महिया ने कहा कि विद्यालय शिक्षा के मंदिर है और यहां दिया गया दान सबसे अधिक पुण्यशाली है क्योंकि यहां भारत के भविष्य का निर्माण होता है। आज विद्यालय प्रांगण में पहला वार्षिकोत्सव मनाया गया और सीओ दिनेश कुमार ने बच्चों व सभी अभिभावकों से नागरिकों व युवाओं को हेलमेट पहनने की प्रेरणा देने की अपील की। प्रधानाध्यापिका विमला गुर्जर ने स्कूल के बारे में जानकारी देते हुए सभी का आभार जताया।
ये रहें मंच पर, शिक्षा के विकास में सहयोगी बनने का आह्वान किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंच पर विधायक गिरधारी लाल महिया, भूमि दान करने वाले बिरमाराम सिखवाल, एसबीआई शाखा प्रबंधक राकेश ओला, शिक्षा विभाग के गजानंद शर्मा, ईश्वरराम गरूवा, आदूराम जाखड़ उपस्थित रहें। शिक्षाविद् भंवरलाल जानू, लीलाधर सारस्वत, डॉ राधाकृष्ण सोनी सहित सभी वक्ताओं ने शिक्षा के विकास में सहयोगी बनने का आह्वान नागरिकों से किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को सराहा, अभिभावकों ने स्टाफ को दी बधाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सामान्यतः ये देखने में आता है कि निजी स्कूलों के वार्षिकोत्सव के आयोजन को श्रेष्ठ माना जाता है परंतु आज कस्बे में स्थित कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में वार्षिकोत्सव पर भारतीय संस्कृति में अंग्रेजी माध्यम को साकार किया गया। वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी और उपस्थित जनसमूह ने जमकर आनंद लेते हुए प्रस्तुतियों की सराहना की। मंच संचालन रामप्रताप जाखड़, मूलाराम तावणियां ने किया। अभिभावकों ने स्कूल के स्टॉफ की मेहनत की सराहना की। बता देवें हिंदी, अंग्रेजी व मारवाड़ी भाषा में सोशल मीडिया पर आयोजन में आने का बाल न्योता स्वीकार कर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक समारोह में पहुंचे। प्रवेश द्वार पर तिलक कर सभी के स्वागत से लेकर बाहर जाते हुए सभी का आभार प्रकट करते बच्चों ने ध्यान आकर्षित किया।
भामाशाहों का सम्मान, ये रहें उपस्थित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आयोजन में रमजान ठेकेदार ने वाटर कूलर मय प्याऊ की घोषणा की, हनुमान क्लब की ओर से जगदीश स्वामी ने बॉलीबॉल खेल मैदान व सामान देकर तैयार करवाने की घोषणा की, बजरंग भामू ने टेनिस टेबल की घोषणा, बजरंग सुथार के फर्नीचर देने सहित विकास धूपड़, महावीर धामा, रणवीर खींची, राज सर रामचंद्र गीला, मनोज डूडी, भोपाल जाखड़, मघाराम सुथार, कुंभाराम घिंटाला ने राशि सहयोग दिया। सभी भामाशाहों का विधायक ने माला व साफा पहना कर सम्मानित किया। इस दौरान राजकुमार स्वामी, मुकेश जाखड़, लकेश चौधरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्कूल की भूमिदान करने वाले सिखवाल परिवार के प्रतिनिधि बीरमाराम का विधायक महिया, सीओ दिनेश कुमार, प्रधानाचार्य विमला गुर्जर, एसबीआई के राकेश ओला ने सम्मान किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक गिरधारीलाल महिया सहित अतिथियों ने फिता काटकर किया विद्यालय का विधिवत उद्घाटन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समारोह में बड़ी संख्या में महिलांए उपस्थित रहीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!