दौड़या छोटा दौड़या मोटा, उत्साह व जोश के साथ जय बाबा के लगे जयकारे।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जनवरी 2023। लोकदेवता रामदेवजी के भक्त बड़ी संख्या में जनसामान्य है और आज श्रीडूंगरगढ़ से सुबह करीब सवा आठ बजे चांदी की ध्वजा के साथ डाक यात्रा रवाना हुई। कालू रोड पर स्थित रामदेव मन्दिर में विशेष पूजन आरती कर पंडित देवीलाल उपाध्याय ने बाबा की ज्योय के साथ महाआरती करवाई तथा सभी श्रद्धालुओं को तिलक लगाया गया। वरिष्ठ पैदल संघी हरिप्रसाद मूंधड़ा ने ध्वजा डाक यात्रियों को सौंपी। श्रीडूंगरगढ़ से पैदल जाने वाले सभी संघों के सदस्य एक जगह मौजूद रहें और डाक यात्रा को शुभकामनाएं देते हुए जयकारे लगाए। बाबा के भक्तों में जबरदस्त उत्साह था और छोटे बड़े सभी ध्वजा लेने दौड़ पड़े। मुख्य सड़क तक ध्वजा को बुजुर्गों ने दौड़ कर पहुंचाया। बता देवें रामदेवरा के लिए पहली बार डाक ध्वजा रवाना हुई है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भक्तिमय माहौल में यात्रियों को शुभकामनाएं दी। यात्रा के 24 घण्टे से भी कम समय में रामदेवरा पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सभी पैदल संघो के सदस्य मौजूद रहें।