October 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 जून 2020। आज के माहौल में जहां इंसान का भरोसा इंसान पर से उठ रहा है वहीं शुक्रवार को हुई ईमानदारी की घटना उन लोगों को आशा से भर दे रही है जिनका मानवता में विश्वास है। जिन्हें भरोसा है कि अच्छाई अभी जिंदा है। गुरुवार को तहसील के गांव कल्याणसर पुराना के निवासी युवक विजयपाल हरडू को गहनों से भरा बैग मिला और उसे वापस लौटने का निर्णय उन्होंने लेकर आज के दौर में ईमानदारी को जिंदा रखने में योगदान दिया है। टाइम्स में गुरुवार देर रात ” ईमानदारी की पुकार, गहनों से भरी बैग को मालिक का इंतजार” खबर के प्रकाशन के साथ ही 10 मिनिट में टाइम्स कार्यालय में वार्ड 6 से फोन आया कि बैग सुजानगढ़ निवासी नोशाद बेगम का है। विजयपाल हरडू को फोन करके पूरे सामान की तस्दीक करने के बाद हरडू ने कहा की उन्हें सामान से मिलान करने पर सामान नोशाद का ही पाया गया है। नोशाद अपने पीहर श्रीडूंगरगढ़ आ रही थी और सामान अधिक होने के कारण रास्ते में उसका गहने और तोहफे वाला बैग गिर गया। हरडू ने बैग को उसके सही हकदार को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में बुला कर सबके सामने सुपुर्द किया। यह ईमानदारी का जज्बा देखकर तो पूरे परिवार ने उस पर दुआओं की दौलत न्यौछावर की। इससे क्षेत्र के युवकों को संदेश मिला है कि ईमानदारी से जीवन संतोष के साथ जीया जा सकता है और किसी दूसरे की गाढ़ी कमाई को छीन कर सुकून नहीं मिल सकता। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने भी ईमानदार विजयपाल हरडू को शाबाशी देते हुए जागरूक नागरिक बताया है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स का जताया आभार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विजयपाल हरडू को यह गहनों, उपहारों से भरा यह बैग गुरुवार सुबह 11 बजे मिला था। दिन भर बेग मालिक को ढूंढने के बाद भी कोई मालिक सामने नही आया तो हरडू ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स से संपर्क किया। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में खबर प्रकाशित होने के 10 मिनिट में ही बैग के मालिक ने हरडू ओर टाइम्स कार्यालय में फोन कर अपनी दावेदारी जता दी। बैग की मालकिन नोशाद बेगम का भाई वार्ड 6 निवासी उस्मान अली भी टाइम्स का पाठक हैं। ऐसे में दोनों पक्षो की ओर से टाइम्स का आभार जताया गया है। हरडू ने बैग के सही मालिक को ढूंढने में मदद के लिए तो नोशाद बेगम ने अपने बरसो की कमाई लौटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए टाइम्स का आभार जताया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!