



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 अप्रैल 2022। शराब के नशे में आए दिन मारपीट करने वाले अपने पति के साथ जाने से पत्नी ने मना कर दिया और इससे नाराज पति ने ससुराल में हंगामा खड़ा कर दिया। आखिर ससुराल वालों ने पुलिस को बुलाया व उत्पाती पति को हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने गिरफ्तार कर हवालात के पीछे पहुंचाया। सुरेश कुमार ने बताया की 44 वर्षीय मेघराज पुत्र हेमराज लुहार निवासी भैंरू मंदिर गली, प्रताप बस्ती बीकानेर अपने ससुराल गांव कितासर में मुन्नीराम लुहार के घर अपनी पत्नी को लेने आया। पत्नी के इंकार से नाराज होकर गाली गलौच करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। पुलिस ने समझाईश का प्रयास किया परंतु उसके नहीं मानने पर उसे 151 में गिरफ्तार कर थाने लाया गया है।