श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 अक्टूबर 2020। आज क्षेत्र में घर-घर कन्या पूजन किया गया और हलवे व खीर की सुगंध से हर घर आंगन महक रहा है। शनिवार व रविवार को दोनों दिन ही सुबह से ही कन्याऐं सज धज कर कन्या पूजन में शामिल हुई। घर आई बालिकाओं का भक्तों ने श्रद्धापूर्वक पूजन किया। कन्याओं को हलवा, खीर, पुड़ी खिलाई गई व भांति-भांति के उपहार भी दिए गए। रविवारीय अवकाश के कारण नवरात्र पूजन आज घरों में उत्साह पूर्वक मनाया गया। आड़सर बास माता मंदिर में दो घंटे के लिए माता के दर्शनार्थ मंदिर का प्रवेश द्वार खुला रहा। मंदिरों सहित घरों में खुशहाली स्वरूप बोई गई बाड़ी भी बधराई गई और भक्तों ने माता की आरती गाई। माता का रूप भी बालिकाओं ने धरे और घर में ही डांडिया की रीत भी निभाई गई। नवरात्र के व्रत उपवास करने वालों ने आज व्रत खोला और भगवान राम का पूजन भी किया गया। कस्बे में कोरोना संकटकाल के कारण सामूहिक कन्या पूजन के कार्यक्रम नहीं हो सके परन्तु घरों में माता से कोरोना से मुक्ति की प्रार्थनाएं भी की गई।