श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 दिसम्बर 2019। पंचायत चुनाव कार्यक्रम घोषणा के पश्चात आज जिला कलेक्टर ने जिले में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। बीकानेर जिले में जिलाकलेक्टर ने आदेश पारित करते हुए सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगाते हुए पंचायत चुनाव तक कोई अवकाश नही लेने एवं पूर्व में स्वीकृत अवकाश भी निरस्त करने के निर्देश दिए है। जिले के निर्वाचन अधिकारी के रूप में उन्होंने आदेश दिया कि कोई भी कर्मचारी केवल विशेष परिस्थितियों में ही अपने विभागाध्यक्ष तथा जिला निवार्चन कार्यालय में सूचना देकर ही अवकाश ले सकेगा अन्यथा संबंधित अधिकारी व विभागाध्यक्ष के प्रति कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सभी कार्यालयों में चुनाव संबधित अधिकारियों, कर्मचारियों को कार्यालय समय से पहले आने व समय के बाद तक रुकने तथा छुट्टी के दिन भी वे कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा गया है।