श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 दिसम्बर 2019। पंचायत चुनावों की आहट से ही क्षेत्र की राजनीति में हलचल सी मच गई है। कल गुरुवार को सुबह 10.30 पर पंचायत समिति सभागार श्रीडूंगरगढ़ में पंचायत चुनाव में सरपंचों व पंचों की लॉटरी निकाली जाएगी। इसमें उपखंड अधिकारी राकेश न्यौल मौजूद रहेंगे। प्रधान पद के लिए लॉटरी बीकानेर जिलाकलेक्टर के सभाकक्ष में जिलाकलेक्टर की देखरेख में निकाली जाएगी।
कहीं अरमान पूरे होंगे कहीं टूटेंगे ख्वाब।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के ठिठुरते मौसम में राजनीति गर्मा रही है। सरपंच पद के दावेदारों ने प्रयास प्रारम्भ कर दिए है वे पार्टियों के आलाकमान से संपर्क कर रहें है। गुरुवार को निकलने वाली लॉटरी से कहीं तो पद उम्मीदवारों के मनमुताबिक आएगा वहां अरमान पूरे होंगे और पांच वर्षों के इंतजार के बाद अब वे पुनः सरपंच बनने के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। और लॉटरी में पद जो उम्मीद से इतर आया तो सरपंची करने का इंतज़ार करने वालों के ख्वाब टूट जाएंगे और उन्हें अगले पांच वर्षों का लंबा इंतजार करना होगा। इस बार मैदान में युवा नेताओं के भी मोर्चा संभालने की खबरें हमारे ग्रामीण अंचल से लगातार मिल रही है। अब देखना है लॉटरी के बाद इनमें से किसकी किस्मत चमकने वाली है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।अपने क्षेत्र की विश्वनीय व प्रामाणिक खबरों से जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें व यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।