श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 दिसम्बर 2019। सोनियासर गोगलियान निवासी भागीरथ महिया की कृषि कार्य करते समय सप्रे चढ़ने से मौत हो गयी। भागीरथ के छोटे भाई श्रवणराम ने पुलिस को बताया कि 13 दिसम्बर को खेत मे सप्रे करते हुए उसके बड़े भाई भागीरथ उम्र 40 वर्ष की तबियत बिगड़ गयी तो उसे पीबीएम बीकानेर ले गए जहां इलाज के दौरान 16 दिसम्बर को उसकी मृत्यु हो गयी। श्रवणराम ने कानूनी कार्यवाही करने व बीकानेर मोर्चरी से भाई का शव दिलवाने की मांग थानाधिकारी से की है।
MORE STORIES