तीन गांवों में बताई सरकार की योजनाएं, घर घर पहुंचा रहे है नफरत छोड़ने का संदेश।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ के कांग्रेसी नेता हर दिन सक्रिय होकर सरकार की योजनाओं एवं राहुल गांधी का मोहम्मत का संदेश घर घर पहुंचा रहे है। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मूलाराम भादू ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के पड़ाव के रूप में शुक्रवार को क्षेत्र के गाँव बरजांगसर, कुनपालसर व केऊ में नुक्कड़ सभाएं की। इस दौरान भादू ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का संदेशपत्र ग्रामीणों तक पहुंचाने के साथ ही राज्य सरकार के बजट में श्रीडूंगरगढ़ को दी गई सौगातों को कांग्रेस की देन बताया एवं पार्टी को मजबुत करने का आह्वान किया। इस दौरान भादू ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिकाधिक संख्या में पात्र नागरिकों को लाभांवित करवाने को कहा। इन सभाओं में रामनारायण, रामनिवास गोदारा, लिछमणराम सिहाग, नेमीचन्द गोदारा, रामलाल सिहाग, किशनलाल सिहाग, प्रभुनाथ सिद्ध, नरेन्द्र सिद्ध, रामूराम सिहाग, ओमनाथ सिद्ध, गोरखनाथ, भंवरलाल सिहाग, शिवलाल सिहाग, रेवंतराम सिहाग, रामूराम गोदारा, रामेश्वर सिहाग, हड़मानराम सिहाग, रामूराम सोनी, अन्नाराम मेघवाल, भगवत सिंह, हेमाराम, गणेशाराम सुथार सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भादू ने सरकार की योजनाअेां की जानकारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घर घर बांटे राहुल गांधी के संदेश स्टीकर।