March 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़-बीदासर रोड़ के रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज बनवाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में अब सरपंचों ने अन्न त्याग का बीड़ा उठाया है एवं क्रमिक अनशन में शामिल होकर क्षेत्र की जनता में व्याप्त आक्रोश को सांकेतिक रूप से प्रशासन तक पहुंचा रहे है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत जाखासर के सरपंच प्रतिनिध मल्लाराम सारण, ग्रामीण रूपाराम सिहाग अनशन पर रहे। इस दौरान वरिष्ठ नागरिक तुलसीराम चौरडिया, किशनाराम नायक, एडवोकेट धर्माराम कुकणा, भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़, रामकिशन गावड़िया, हेमनाथ जाखड़, मामराज सेरडिया, विवेक माचरा, कन्हैयालाल सियाग, श्यामसुंदर आर्य, सीताराम बिश्नोई, समुद्रराम सारण, मदनलाल मूंड, सोनू जाखड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इससे पहले गुरूवार को गांव बाना के पूर्व सरपंच भंवरलाल बाना एवं तोलाराम मेघवंशी अनशन पर रहे। इस दौरान बाना के ग्रामीण पंचायत समिति सदस्य भंवरलाल बाना, सुखराम बाना, उमाराम बाना, हरलाल बाना, आसुराम बाना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी धरने पर मौजूद रहे। सरकार द्वारा जनता की इस वाजीब मांग को अनसुना करने पर क्षेत्र में आक्रोश की ज्वाला हर दिन बढ़ रही है एवं ग्रामीण आगामी 10 मार्च को महाप्रदर्शन के दौरान आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना रहे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शुक्रवार को धरने पर सरपंच प्रतिनिधि रहे अनशन पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!