श्रीडूंगरगढ़ की आस रही अधूरी, सरकार ने सात सीएचसी पर ट्रोमा सेंटर को दी मंजूरी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ में लगातार ट्रोमा सेंटर की मांग उठ रही है और यहां हाइवे पर श्रीडूंगरगढ़ की आस रही अधूरी, सरकार ने सात सीएचसी पर ट्रोमा सेंटर को दी मंजूरी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ में लगातार ट्रोमा सेंटर की मांग उठ रही है और यहां हाइवे पर इलाज में हो रही देरी के कारण जाने वाली जाने राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित नहीं कर पाई है। यहां के नागरिकों को दुर्घटना या अन्य आपातकालीन स्थितियों में हुए घायलों को ट्रोमा की सुविधा अभी नहीं मिल सकेगी। बता देवें यहां विधायक गिरधारी लाल महिया सहित कांग्रेस नेता मंगलाराम गोदारा, यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना, अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, सक्रिय नागरिक सभी लगातार सरकार से ट्रोमा स्वीकृति की मांग कर रहे थे। परन्तु इस बार भी ट्रोमा का ख्वाब श्रीडूंगरगढ़ उपखंड का अधूरा ही रह गया।

इन सात सीएचसी पर ट्रोमा स्वीकृत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गहलोत सरकार ने 7 जिलों के सात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ट्रोमा सेंटर खोलने की मंजूरी दी है। जिसमे बीकानेर के कोलायत का स्वास्थ्य केंद्र शामिल है ।
गहलोत ने नागौर जिले के कुचामन सिटी, झुन्झुनूं के उदयपुरवाटी, भरतपुर के हलैना, धौलपुर के मनिया, बीकानेर के कोलायत, बारां के अंता तथा बाड़मेर के चैहटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रोमा सेंटर खोलने की स्वीकृति दी है। इनमें से उदयपुरवाटी, हलैना, मनिया तथा अंता के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ट्रोमा सेंटर खोलने के लिए श्री गहलोत ने नियमों में शिथिलता भी दी है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021-22 के बजट में ये ट्रोमा सेंटर स्थापित करने की घोषणा की थी । गहलोत की इस मंजूरी से दुर्घटना या अन्य आपातकालीन स्थितियों में घायलों को इन चिकित्सा केंद्रों पर ही उपचार की सुविधा मिल सकेगी।