श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 सितंबर 2020। लाखनसर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन प्रारम्भ हुआ है और गांव उदरासर में 14 सितंबर से रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। लाखनसर में आज शिवाजी कबड्डी स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अथिति रालोपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विवेक माचरा व विशिष्ट अतिथि के रूप में पवन शर्मा चंडीगढ़ व लेखराम गोदारा पूर्व सरपंच उदरासर ने किया। उद्घाटन मैच लाखनसर व आशासर के बीच खेला गया जिसमें लाखनसर ने मैच जीता। प्रतियोगिता की आयोजक कमेठी के चंदू कड़वासरा, जगमाल भादू, भिंवनाथ सिद्ध, एएनएम सिलोचना जांगिड़, समस्त ग्रामवासी एवं समस्त खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की।
गांव उदरासर के खेल मैदान में 14 सितम्बर को शहीद भगतसिंह रात्रिकालीन कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि रालोप प्रदेशाध्यक्ष डॉ विवेक माचरा, जिला यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना, एनएसयूआई अध्यक्ष रामनिवास कूकना, कृष्ण कुमार गोदारा होंगे। सभी ग्रामवासी इसका आयोजन कर रहे है व सरपंच किशन गोदारा ने खिलाड़ियों से कोविड गाइड लाइन के पालन की अपील की है। गांव के मनोज कुमार गोदारा ने बताया कि भाग लेने वाले एक टीम के सभी खिलाड़ी एक गांव के होने चाहिए व विजेता को ट्रॉफी व 7100 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। गोदारा ने कहा पूरे क्षेत्र से टीमें पंजीयन करवा रही है और ग्रामीणों में खासा उत्साह है।