July 14, 2025
00

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 मई 2021। शुक्रवार काे काेराेना की पहली रिपाेर्ट जारी हाे गई है एवं पहली रिपाेर्ट में ही आँकडा 500 के पार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली रिपाेर्ट में 551 नए राेगी रिपाेर्ट हुए है। इनमें से श्रीडूंगरगढ़ सहित ग्रामीण क्षेत्राें के शामिल है लेकिन अधिकांश बीकानेर जिला मुख्यालय के ही है।