आग ने उजाड़ा किसान का आशियाना, पढें खबर, देखें फ़ोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जून 2021। गुरुवार शाम लगी आग ने एक किसान का आशियाना उजाड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव धोलिया के निवासी रामचंद्र पुत्र मांगीलाल जाट अपने परिवार सहित झोंपड़ा बना कर रहता है। गुरुवार रात करीब 7.45 बजे उसके झोंपड़े में अचानक आग लग गई। हवा तेज होने के कारण आग देखते ही देखते विकराल हो गई। हालांकि ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किये गए लेकिन आग बेकाबू रही। सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका की अग्निशमन भी मौके पर पहुंची लेकिन उससे पहले ही बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हुए ग्रामीणों के सामुहिक प्रयासों से आग पर काबू पा लिया गया। आग पर काबू पाया गया उससे पहले आग ने खासा नुकसान किसान परिवार को कर दिया है

https://sridungargarhtimes.com/the-fire-destroyed-the-farmers-house-read-the-news-see-the-photo/
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए और आग पर शीघ्र काबू पा लिया गया।