श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जून 2021। ग्राम पंचायत उदरासर से ग्राम पंचायत जालबसर की पुरानी बिजली लाईन को बदलने की मांग लेकर जालबसर के परेशान ग्रामीण आज सहायक अभियंता के कार्यालय पहुंचे। बता देवें इस लाइन के अधिक पुरानी होने के कारण आए दिन आंधी से कभी पोल टूट जाते हैं तो कभी तार टूट जाते हैं जिससे गाँव बीरमसर व जालबसर की घरेलू और कृषि कुओं की बिजली बाधित हो जाती है। जिससे किसानों की फसलों को नुकसान होता है व गांव के काम धंधे भी ठप्प हो जाते है। आज ग्राम पंचायत जालबसर से एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा नेता धर्माराम कूकणा के नेतृत्व में श्रीडूंगरगढ़ बिजली विभाग के सहायक अभियंता को ज्ञापन देने पहुंचे तथा इसे शीघ्र बदलने की मांग की। कूकना ने कहा कि दोनों गांवो के अधिकांश किसान परिवार इससे परेशान हो गए है व उन्हें कई बार इन तारों व पोल के टूटने से आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। सहायक अभियंता ने इस लाइन को जल्द बदलने का आश्वासन दिया।