श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 फरवरी 2021। बहुमत के बाद भी अपना पालिकाध्यक्ष बनाने में मुश्किलों का सामना कर रही भाजपा टीम अब अपने मिशन डेमेज कन्ट्रोल में पूरी ताकत लगा रही है। बाड़ेबंदी में शामिल 6 पार्षदों के परिजनों द्वारा थाने और एसडीएम को दी गयी परिवाद में से बगावत का पांचवा विकेट भी आज गिर गया है। इन छह में से चार ने तो पहले ही परिवाद वापस ले ली थी और पांचवे वार्ड 4 के पार्षद प्रकाश वाल्मीकि की पत्नी ओमती ने अभी अभी थाने पहुंच कर अपनी परिवाद वापस ले ली है। हालांकि इन परिवादों की जांच में नोखा सीओ द्वारा जांच की गई और बाड़ेबंदी में पहुंच कर पार्षदों के बयान भी लेकर एसडीएम के आगे पेश किए गए है। बताया जा रहा है कि इन बयानों में पार्षदों ने अपनी मर्जी से ही पार्टी केम्प में रहने की बात कही है। देखना यह है कि अब इस हाईवोल्टेज ड्रामे का समापन कैसे होता है।