श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 फरवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी ने आज वैक्सीनेशन के प्रारम्भ हुए दूसरे चरण में कोरोना का टीका स्वयं लगवा कर नागरिकों को जागरूकता का संदेश दिया। चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के नागरिक देश के वैज्ञानिकों पर भरोसा करें और गर्व के साथ टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि विश्वभर में भारत में बनी वैक्सीन की मांग लगातार बढ़ रही है ऐसे में नागरिकों को इसका पूरा लाभ लेना चाहिए। चौधरी ने तहसील परिसर में कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें कोरोना वैक्सीन लगवाने का आग्रह करते हुए जागरूक किया। डॉ. संतोष आर्य ने अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक टीके के प्रति जागरूक होकर कोरोना का टीका लगवाएं जिससे वे कोरोना से सुरक्षित हो सकें। बता दें आज तहसील कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा।