तीन बेटियों के पिता को डस गया सांप, हुई मौत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जुलाई 2021। सुबह सुबह क्षेत्र में दुःखद हादसा सामने आया जिसमें एक श्रमिक ने अपनी जान गंवा दी है। श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी में खाना बनाने का कार्य करने वाला 25 वर्षीय युवा सुबोध पुत्र रामप्रसाद निवासी पूर्णिया बिहार की सांप काटने से मृत्यु हो गई। साथी उसे अलसुबह श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लाए जहां से बीकानेर रेफर किया गया परन्तु गांव जोधासर के पास ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक अपने पीछे गांव में पत्नी व तीन बेटियों को छोड़ असमय अलविदा कह गया है। उसके शव को मोर्चरी में रखवाया है।