श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जुलाई 2021। बारानी खेतों के किसान जेठ की बाजरी का निनाण करने में जुट गए है और इस भीषण गर्मी में बादलों से बरस जाने की प्रार्थनाएं भगवान से कर रहें है। बता देवें प्रदेश में मानसून की बेरूखी से गर्मी के तेवर तीखे है और बीकानरे जिले में पारा 40.8 डिग्री पार व चुरू में 42.5 डिग्री पार चल रहा है। मौसम विभाग ने 10 जुलाई को मानसून के राज्य में सक्रिय होने का अनुमान बताया है। क्षेत्र के गांव उदरासर के किसान राजू जाखड़ ने बताया कि जेठ माह का बाजरा अभी खेतों में अच्छी स्थिति में खड़ा है। इसे आंधियों से कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। जाखड़ ने बताया कि जिन किसानों ने आषाढ़ में बिजान किया उन किसानों को आंधी से नुकसान हुआ है। गांव सातलेरा के किसान सत्यनारायण तावणियां ने बताया कि अब शीघ्र बरसात हो जाएं तो किसान राहत की सांस लेवें।