श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अप्रैल 2024। एक 20 वर्षीय युवती को घर पर पशुओं की देखभाल के लिए छोड़ कर खेत गया परिवार जब शाम को लौटा तो उन्हें युवती घर से गायब मिली। माता पिता ने आस पास तलाश करने के बाद सभी रिश्तदारों के यहां पता किया परंतु युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। परेशान पिता ने थाने पहुंच कर पुलिस से युवती की ढूंढने की गुहार लगाई है। मामले की जांच कर रहे हैड कांस्टेबल भगवानाराम ने बताया कि क्षेत्र के गांव केऊ नई में रामकरण पुत्र रामनारायण मेघवाल ने गुमशुदगी दर्ज करवाई। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 31 मार्च को वह परिवार सहित अपने काश्तशुदा खेत चला गया। शाम 6 बजे जब परिवार सहित लौटा तो उसकी पुत्री कांता घर पर नहीं मिली। कांता के सारे कागजात व संदूक में रखे 20 हजार नगदी, पत्नी के गहने भी नहीं मिले। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।