रीड़ी गांव में ट्रेक्टर पर घुमकर बच्चों ने दिया ग्रामीणों को वोट देने का “हेला”, दिलवाई शपथ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अप्रैल 2024। आज गांव रीड़ी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने ट्रेक्टर पर सवार होकर पूरे गांव की गलियों में वोट जरूर देने का हेला दिया। तहसीलदार राजवीरसिंह कड़वासरा ने राउमावि में सैंकड़ो विद्यार्थियों व बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को मतदान की शपथ दिलवाई। राजवीर ने लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने का आह्वान करते हुए नव मतदाताओं से वोट जरूर देने की अपील की। गांव भर में स्वीप के पत्रकों का वितरण किया गया। विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य कुशलाराम सहू ने आगामी लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सहयोग करने की बात कही। कड़वासरा ने मतदाता जागरूकता ट्रैक्टर को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ढोल नगाड़ो के साथ ट्रेक्टर रवाना हुआ और गांव भर में घुमकर वीर बिग्गाजी मन्दिर पहुंचा। यहां समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ। निर्वाचन शाखा से मुकेश झरवाल, सहीराम भामू, एएलएमटी ओमप्रकाश सारण, मदन मेहरा की उपस्थिति रही। व्याख्याता केसाराम जाखड़ ने कार्यक्रम का संचालन किया।