June 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 मई 2024। क्षेत्र के प्राय: हर गांव में जोहड़ पायतन और गोचर, औरण भूमि, कट्टाणी रास्तों पर अतिक्रमण की शिकायतें खूब है। परंतु अब अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाईयां रफ्तार पकड़ रही है। आज क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियान में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए गांव के सुराणा तालाब के पास से करीब 35 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। यहां मौके पर जोहड़ पायतन की संरक्षित 221 बीघा भूमि को तारपट्टी करवा कर सुरक्षित किया गया है। डॉ श्यामसुदंर आर्य ने बताया कि मौके पर गिरदावर शंकरलाल जाखड़ व पटवारी दारासिंह सहित ग्राम पंचायत प्रशासन साथ रहा। शंकरलाल जाखड़ ने बताया कि करीब आधा किलोमीटर 145 फुट चौड़ा रास्ता भी अतिक्रमण मुक्त करवाया गया व इसके भी तारपट्टी का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि गांव में करीब पांच किलोमीटर लंबा 150 फुट चौड़ा रास्ता भी अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा। इस दौरान अतिक्रमणकारियों से समझाईश की गई व उनके कब्जे हटाए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर इस भूमि पर खेती कार्य कर रहें थे। तहसीलदार राजवीरसिंह कड़वासरा ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाईयां जारी रहेगी।

error: Content is protected !!