श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 अप्रैल 2021। क्षेत्र में मौसम बदल गया है और गर्म हवाओं का प्रकोप लू के रूप में प्रारम्भ हो गया है। जनजीवन कोरोना से प्रभावित है और अब लू का असर भी रहेगा। क्षेत्र का तापमान बढ़ रहा है जिससे गर्मी बढ़ गई है। मौसम साफ होने के कारण सुबह 10 ही तेज धूप का एहसास होने लगा है। आज राजस्थान में अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार करेगा। आगामी दो दिनों तक मौसम में धूप बढ़ेगी और बता देवें लू के प्रभाव से बच्चों को बचाने की सलाह भी विशेषज्ञों द्वारा दी जाने लगी है। आगामी दिनों में भी मौसम साफ और शुष्क रहेगा और गर्म हवाऐं चलेगी। ग्रामीण इलाकों में वैशाख के आरंभ के साथ ही खेतों में किसान मूंगफली बुवाई से पूर्व की तैयारियों में जुटें हैं।