May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 दिसम्बर 2021। दशहरा मैदान पर राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर के शानदार आयोजन में आज गणेश पूजन स्थानीय राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सहित अनेक युवाओं ने किया। आरएलपी नेता डॉ. विवेक माचरा ने कहा कि मेले समाज की शिराओं में बहने वाला सांस्कृतिक रक्त है जो स्नेह सौहार्द बढ़ाने के साथ मनोरंजन से भरपूर आनंद देता है। पूजन में भाग लेते हुए धनेरू सरपंच मोहन स्वामी, बिग्गा सरपंच जसवीर सारण ने कहा कि मेलों के आयोजन होते रहने चाहिए जिससे युवाओं में ही नहीं हर वर्ग में ऊर्जा का संचार होता रहें। डॉ. अरविंद चौधरी ने पॉजिटिव एनर्जी का स्रोत मेले का बताया। इस दौरान ओम गोदारा, हनुमान घिंटाला, श्रवण सारस्वत, जावेद अली, मोडाराम नायक, प्रियंका सोनी ने पूजन में भाग लिया व मेले का अवलोकन करते हुए आयोजन की सराहना की। मेले के आयोजक सुनील शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व मेला मीडिया पार्टनर श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने सभी का आभार प्रकट किया।

रिंग से लगा रहें निशाना, इठला रहें बच्चे, हैंडीक्राफ्ट लुभा रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेले में बच्चे रिंग से निशाना लगा रहें है और खूब इठला रहें है। मेले में रंग बिरंगी रोशनियों के खिलौने बच्चों को लुभा रहें है। मेला मैनेजर मनमोहन शर्मा ने बताया कि मेले में हैंडीक्राफ्ट की दुकान पर सजावट का सामान खासा पसंद किया जा रहा है। शर्मा ने बताया गर्म कपड़ों व इमिटेशन ज्वेलरी की भरमार है जो महिलाओं की पसंदीदा दुकानें है। शर्मा ने बताया की मेला 4 जनवरी 2022 तक आयोजित किया जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेले में आरएलपी नेता विवेक माचरा के साथ गणमान्य व्यक्तियों ने किया गणेश पूजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सभी अतिथियों ने मेला घूम कर मेले का अवलोकन किया व आयोजन की खूब सराहना की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेले में दोपहर से देर रात तक भारी रौनक रहती है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेले में झूलों सहित भारी रौनक छाई रहती है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!