May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 अक्टूबर 2021। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने क्षेत्र में तीन चोरियां करने वाले चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की और आस पास की खास खबर में बीकानेर शहर में 1 करोड़ की चोरी की खबर आई है। नयाशहर थाना इलाके में चोरी की बड़ी वारदात ने बीकानेर पुलिस में हड़कंप मचा दिया है। एएसपी सहित पुलिस एक्टिव हो गई है और 6 जनों को सीसीटीवी में देखा गया है। मामला सर्वोदय बस्ती, एसबीआई बैंक के पीछे भंवरलाल ओझा के घर का है। पुलिस के अनुसार देर रात यहां करीब एक करोड़ रूपए के आभूषण चोरी हुए हैं। सुबह घर के लोग उठे तो चोरी की वारदात सामने आई। सूचना पर एएसपी शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया, सीओ सुभाष शर्मा, सीआई गोविंद सिंह चारण, सब इंस्पेक्टर पिंकी गंगवाल सहित पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। मौके पर डॉग स्क्वायड सहित विभिन्न तकनीकी टीमें भी बुलाईं गई। ओझा ने चोरी हुए माल की कीमत करीब 80-90 लाख रूपए बताई है। हालांकि पुलिस का अनुमान है कि 20-30 लाख रूपए के आभूषण हो सकते हैं।
सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि 6 नकाबपोश युवक मुख्य दीवार कूदकर मेंढ़क चाल में अंदर घुसे। फिर रसोईघर की खिड़की से घर के अंदर कूद गए। घर के सभी सदस्य कमरे में सो रहे थे, आगे से कमरा बंद किया बताते हैं। फिर अटैची के साइज के दो बॉक्स उठा ले गए। कुछ दूर जाकर एक खाली प्लॉट में बॉक्स खाली कर आभूषण ले गए। आरोपियों की अनुमानित उम्र 20-25 साल है। जिस खिड़की से वे रसोई में कूदे, उस खिड़की के कड़ी नहीं है। ऐसे में अनुमान है कि आरोपियों में से किसी का घर के किचन तक आना जाना हो। चौंकाने वाली बात यह है कि 6 लोग घर में घुसे और घर मालिक को पता भी नहीं चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!