May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 अक्टूबर 2021। महापुरुष समारोह समिति द्वारा दिया जाने वाला “गांधी स्मृति सम्मान” डॉ. गिरीश प्रभाकर को दिया गया है। नागरिक विकास परिषद भवन में समिति के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी की अध्यक्षता में समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मंच पर मुख्य अतिथि आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के पूर्व कुलपति डॉ. ए. के. गहलोत, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी भीकमचंद पुगलिया, मुख्यवक्ता वरिष्ठ साहित्यकार सत्यदीप, समिति के संरक्षक हीरालाल पांडिया, समाजसेविका अरुणा गहलोत उपस्थित रहें। समिति अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने कहा कि गांधीवादी विचारधारा से ओतप्रोत, चिकित्सा में अनुसंधान, शिक्षा, समाजसेवा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. गिरीश प्रभाकर को समिति ने “महात्मा गांधी स्मृति सम्मान” के लिए चुना है। उन्हें प्रशस्ति पत्र, शॉल, प्रतीक चिह्न देकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों ने महात्मा गांधी के जीवन और दर्शन पर प्रकाश डाला। समिति संयोजक सुशील सेरडिया ने समिति की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए संस्था की भावी रणनीति के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में विजयसिंह पारख, तुलसीराम चोरड़िया, विजयराज सेठिया, डॉ. एस. के. बिहानी, बजरंगलाल सेवग, रामचंद्र राठी, भंवरलाल जानू, सोहनलाल ओझा, श्रवणकुमार सिंधी, विजयराज सेवग, भंवरलाल भोजक, महावीर माली, ओ. पी. शर्मा, विजय महर्षि, विनोद गिरी गुसाई, मनोज पारख, हीरालाल कूकना, कुम्भाराम घिंटाला, गिरधारीलाल जाखड़, मनोज डागा, कन्हैयालाल गोदारा, अशोक पारीक, सुरेश भादानी, महिला मण्डल की सदस्य सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन के.एल. जैन ने किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नागरिकों ने डॉ. गिरीश प्रभाकर का अभिवादन किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समिति द्वारा दिया गया “गांधी स्मृति सम्मान”।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समिति के आयोजन में उपस्थित कस्बेवासी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समिति अध्यक्ष ने डॉ. गिरीश प्रभाकर के कृतित्व के बारे में जानकारी देते हुए सभी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!