April 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 मार्च 2023। तहसील के गांव बाडेला में ग्राम पंचायत द्वारा बनाई जा रही सड़क के निर्माण के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष द्वारा भी श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवा दिया गया है। इस मामले में सरपंच पुत्र रामप्रताप द्वारा अपने चाचा के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पहला मुकदमा दर्ज करवाया गया था। वहीं मंगलवार को दूसरे पक्ष के नरेन्द्र ने सरपंच पुत्रों सहित 24 जनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है एवं घर व धर्मकांटे पर हमला करने, नकदी लूटने के आरोप लगाए है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार नरेन्द्र पुत्र किशनाराम ने सरपंच पुत्र सुखराम, रामप्रताप व बाडेला के ही निवासी लीलाराम, रमेश, नानूराम, सुखराम पुत्र शंकरलाल, चतराराम, पदमाराम, रामलाल, भागूराम, सांवरमल, दयालाराम, ओमप्रकाश, बजरंगलाल, हड़मानाराम, मनोज, ओमप्रकाश, राजूराम, भगवानाराम, नेताराम, मांगूराम, सुरजाराम, रणजीत, प्रशांत के खिलाफ आरोप लगाए है। जिसमें नरेन्द्र ने बताया कि 28 फरवरी को उसके धर्मकांटे के आगे सड़क निर्माण के दौरान खढ्ढा बना कर छोड़ दिया गया।

इसका उलाहना ठेकेदार को दिया तो आरोपियों ने एकराय होकर दुकान व धर्मकांटे पर हमला कर दिया एवं उसके पिता किशनाराम के साथ लाठियों से मारपीट की। परिवादी नरेन्द्र, उसके भाई मुखराम व मां चैनादेवी ने बीचबचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा। ग्रामीणों की भीड़ एकत्र होने पर आरोपी धर्मकांटे के गल्ले में से 5-6 हजार रुपए ले लिए एवं वहां से चले गए। इसके बाद घायल पिता व भाई को लेकर चिकित्सालय आने के लिए रवाना हुए तो रास्ते में पुन: उनके लोढ़र का रास्ता रोक लिया एवं दुबारा मारपीट की व 30 हजार रुपए छीन लिए। पुलिस ने दूसरे पक्ष का मामला भी दर्ज कर लिया है एवं इसकी जांच भी एएसआई हेतराम को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!