April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 मार्च 2023। राज्य विधानसभा में श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने गुरूवार को राजस्थानी भाषा की मान्यता की पुकार को पुरजोर तरीके से उठाया। महिया ने केन्द्र द्वारा राजस्थानी भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल कर मान्यता के लिए गंभीरता नहीं दिखाने पर रोष जताया व साथ ही कम से कम राजस्थान सरकार द्वारा तो प्रदेश में दुसरे दर्जे की मान्यता दिए जाने की आवश्यकता जताई। इसके साथ ही महिया ने क्षेत्र में शैक्षिक स्तर बढ़ाने के लिए मांगों को उठाया व क्षेत्र के गांव अभयसिंहपुरा, सिंधू, लालासर, माणकरासर, नारसीसर, झंझेऊ, सोनियासर गोगलियान, जयसिंहदेसर कलियां के उच्च प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत करने, बरजांगसर गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुखराम की ढाणी को क्रमोन्नत कर राउप्रावि करने, गांव कल्याणसर नया में रामलाल की ढाणी, लिखमीसर उत्तरादा के हनुमान मंदिर, लोडेरां में गुसांईजी मंदिर, बिग्गाबास रामसरा में पाटवानिया जोहड़ और बावरी मोहल्ला श्रीडूंगरगढ़ शहर में नवीन राजकीय विद्यालय खुलवाने एवं क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुलचासर, टेऊ, लिखमीसर उत्तरादा, आडसर, धनेरू, कुचौर आथूणी, कीतासर भाटियान, लालासर, लालमदेसर छोटा में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने की मांग को सदन की पटल पर रखा। इसके साथ ही गांव बाधनूं और बापेऊ में 10वीं व 12वीं में बोर्ड परीक्षा केन्द्र खुलवाने की मांग भी की। महिया ने इन विद्यालयों के अभाव में विद्यार्थियों को खासा परेशान होने की बात कही एवं इन विद्यालयों के अभाव में ड्राप आउट विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!