श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जुलाई 2020। हिसार में आयोजित एक विवाह समारोह ने पूरे बीकानेर संभाग का कोरोना गणित बिगाड़ दिया। इस विवाह में शामिल हनुमानगढ़ जिले में 22 पीलीबंगा से और 1 जंक्शन के सुरेशिया से है। जानकारी के अनुसार पीलीबंगा के 22 संक्रमित लोग 28-29 जून को एक शादी में हिसार गये थे, उसी शादी में नोहर के 3 और सिलवाला खुर्द के 6 लोगों के भी उनके भी सैंपल लिए गये है। इसी विवाह में शामिल होने के बाद श्रीगंगानगर के पदमपुर से 3 और हिसार से भी 17 लोग कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट हुए है।
श्रीडूंगरगढ़ के इसी विवाह में 19 जने शामिल हुए जिनके सेंपल मंगलवार को लिए गए जिनकी रिपोर्ट अभी कुछ ही देर में आने वाली है। आप रिपोर्ट की पूरी जानकारी के लिए बने रहे श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ।