May 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अप्रैल 2024। श्रीडूंगरगढ़ में एक अदद ऑडिटोरियम की कमी हर शहरवासी को खल रही थी। परंतु शीघ्र ही इस कमी को तोलाराम मोहनलाल सिंघी ट्रस्ट द्वारा पूरा किया जाएगा। कस्बे के निवासी व कटक प्रवासी भामाशाह मोहनलाल सिंघी ने कस्बे में एक विशाल ऑडिटोरियम बनाने की सहमति शिक्षा विभाग को सौंप दी है। स्कूल प्रांगण में कस्बे का पहला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम इस ट्रस्ट द्वारा बनाया जाएगा। सक्रिय नागरिक बजरंगलाल सोमाणी व स्कूल के जितेंद्र सोनी ने इस कार्य के लिए प्रेरक की भूमिका निभाई। ट्रस्ट के मुख्य न्यासी मोहनलाल सिंघी आज सुबह स्कूल पहुंचे। उन्होंने दो मंजिला ऊंचाई के साथ 90*135 का आधुनिक ऑडिटोरियम बनाने के लिए अपनी सहमति दी। स्कूल स्टाफ ने फुलमाला व साफा पहना कर सिंघी का स्वागत किया व स्कूल प्रधानाचार्य विमला गुर्जर, रमेश शर्मा, राजूनाथ सिद्ध सहित स्टॉफ ने सिंघी को प्रतिक चिह्न देकर सम्मानित किया। विमला गुर्जर ने बताया कि करीब दो करोड़ की लागत से बनने वाले इस ऑडिटोरियम में सभी इनडोर गेम सहित विभिन्न आयोजन संपन्न हो सकेंगे। इस कार्य में भामाशाह मोहनलाल सिंघी ने एक करोड़ या इससे अधिक राशि लगने पर दिया जाना स्वीकृत किया है। वहीं आधी राशि सरकार द्वारा वहन की जाएगी। बता देवें सिंघी ने गांव समंदसर में भी सार्वजनिक हित में एक भवन का निर्माण करवाया, उपखंड कार्यालय में भी रिकॉर्ड रूम मय प्याऊ व टिनशेड का निर्माण, लिखमादेसर में भव्य द्वार का निर्माण करवाने सहित अनेक सामाजिक व जनहित कार्यों में अपना सहयोग दिया है। ध्यान रहें हाइवे स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विकास के लिए अनेक जागरूक नागरिक आगे आए है और वे अपना योगदान दे रहें है। स्कूल का स्टाफ भी लगातार स्कूल विकास के सकारात्मक प्रयासों में जुटा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्कूल परिवार ने भामाशाह सिंघी का सम्मान किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सिंघी ट्रस्ट द्वारा दो करोड़ से अधिक लागत के ऑडिटोरियम निर्माण के लिए दी स्वीकृति।
error: Content is protected !!