May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 सितम्बर 2023। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फैंकने का संकल्प करवाने एवं सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाने के लक्ष्य से भाजपा की महत्वकांक्षी परिवर्तन संकल्प यात्रा का शनिवार को जिले में प्रवेश हो गया है। यात्रा शनिवार शाम को खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के छतरगढ़ में पहुंची व रात्रि विश्राम वहीं है। यहां से रविवार सुबह सत्तासर होते हुए लूणकरणसर विधानसभा एवं वहां से दोपहर को कालू होते हुए श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा कवर करेगी। यात्रा का रथ रविवार दोपहर करीब 1 बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगा और शहर में प्रवेश के साथ ही हाईस्कूल के सामने मैदान में मुख्य सभा आयोजित होगी। सभा के बाद यात्रा मुख्य बाजार में से होते हुए घुमचक्कर तक रोड शो के रूप में जाएगी एवं घुमचक्कर से नेशनल हाईवे पकड़ कर बीकानेर विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना होगी।
बडे नेता रहेगें शामिल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा में आने वाली यात्रा में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, यात्रा के संयोजक पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण बगड़ी सहित कई बड़े नेता शामिल होगें।
जुटे सम्पर्क में, ली बैठकें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। परिवर्तन संकल्प यात्रा की मुख्य सभा में अधिकाधिक भीड़ जुटाने के लिए भाजपा नेता पूरजोर प्रयासों में जुटे हुए है। शनिवार को तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए शहर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठकें की गई। जिसमें पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने आयोजन से संबधित कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी व दूरभाष पर सभी गांवो में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं को लाने की अपील की है। कार्यालय से किए जा रहे सम्पर्क के दौरान जिला उपाध्यक्ष शिव स्वामी, हेमनाथ जाखड़, महावीर अडावलिया, महेश राजोतिया, लीलाधर बोथरा, सुरेन्द्र चुरा, बृजलाल तावनियां, इमरान राइन, रोशन अली छींपा, जगदीश गुर्जर, मूलचंद इंदोरिया, युवा मोर्चा के भवानी प्रकाश तावनियां, आईदान पारीक, भवानी सिंह बीका, उत्तमनाथ सिद्ध आदि सक्रिय रहे। वहीं शहर कार्यालय में ताराचंद सारस्वत के प्रयासों के अलावा भी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार, वरिष्ठ नेता किशनाराम गोदारा, लगातार पांच बार के पार्षद विनोद गिरी गुंसाई, पूर्व पालिकाध्यक्ष नारायण मोट, युवा नेता बृजलाल तावणियां आदि भी अपने अपने स्तर पर कार्यकर्ताओं से सम्पर्क साध रहे है एवं यात्रा को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभा रहे है। सभी नेता अधिकाधिक संख्या में कार्यकर्ताओं की पहुंच सभा में हो इस प्रयास में जुटे हुए है।
गांवों में चल रहा है सम्पर्क।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 सितम्बर 2023। शहर भाजपा के साथ साथ ग्रामीण भाजपा मंडलों में भी नेता सक्रिय रहे। श्रीडूंगरगढ़ देहात मंडल अध्यक्ष गिरधारीलाल गोदारा, महेंद्र सिंह तंवर, जगदीश पारीक, नत्था नाथ सिद्ध, देवकरण पारीक, बाबूलाल पारीक, मदन सारस्वत, टालीराम शर्मा, मोमासर अध्यक्ष शिव जोशी, गंगाधर शर्मा आदि कार्यकर्ता गांवो में जनसम्पर्क में रहे।
बिग्गा भाजपा हुई एकजुट, तावणियां ने किया अधिकाधिक संख्या में पहुचंने का आह्वान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गत चुनावों में जहां ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ता कई गुटों में बंटे थे तो ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं का पुन: एकजुट होने की जरूरत जताई जा रही है। यह प्रयास शनिवार को गांव बिग्गा में सफल होता नजर आया। जहां गांव के श्रीराम भवन में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने पिछले सभी मतभेद भुला कर सभी को साथ लेकर पार्टी मजबूत करने का संकल्प लिया। इस मौके पर भाजपा नेता बृजलाल ताविणयां ने अधिकाधिक संख्या में श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने का आह्वान किया। बैठक में लक्ष्मीनारायण सेवग, भरतमल ओझा, अशोक सारण, बालाराम तावणियां, रूपाराम बावरी, बद्रीप्रसाद तावनियां, अशोक सेवक, बाबूलाल तावनियां, जगदीश ओझा, शंकर पुरोहित, कालूराम तावनियां, सम्पत स्वामी, चम्पालाल ओझा, काशीराम बावरी, शंकर बावरी, पूर्णाराम बावरी, हंसराज मेघवाल, श्यामलाल दर्जी, जगदीश मेघवाल, ओमप्रकाश सारस्वत, भंवरलाल बावरी, मदनलाल बावरी, मोहनराम ढोली, सोहनलाल सुनार, माणकचंद दर्जी, नेमीचंद सुथार, प्रदीप पुरोहित सहित बड़ी संख्या में गांव के मुख्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
पोस्टरों से अटी शहर की गलियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने के दौरान मुख्य कार्यक्रम स्थल सहित श्रीडूंगरगढ़ शहर की गलियां पोस्टरों से अट गई है। भाजपा से टिकटों के दावेदारों द्वारा शहर में प्रवेश मार्ग, कार्यक्रम स्थल, रोड शो के मार्ग, घूमचक्कर, नेशनल हाईवे पर बैनरों का अंबार लगा दिया है। बिजली के पोलों पर, दीवारों पर, गलियों के किनारे हर जगह ये पोस्टर ही नजर आ रहे है। पोस्टर वार में कोई नेता कमतर नजर नहीं आया है।
स्वागत के नाम पर कई जगह होगें कार्यक्रम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान भाजपा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा भीड़ एक ही जगह जुटाने के लिए टिकटार्थियों को पूरे प्रदेश में अलग अलग कार्यक्रम करने से रोका गया है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी यात्रा का मुख्य कार्यक्रम हाई स्कूल के सामने एक ही जगह पर हो रहा है। लेकिन ऐसे में भी अंदरखाने बात यह सामने आ रही है कि इस मुख्य कार्यक्रम के अलावा भी यात्रा के स्वागत एवं अभिनंदन के नाम पर भीड़ जुटा कर अपनी दावेदारी रखी जाएगी। हालांकि स्वागतकर्ताओं द्वारा दावे यही किए जा रहे है कि स्वागत कार्यक्रम भले ही अलग से किए जा रहे हो लेकिन भीड़ तो मुख्य सभा में जुटाने के सामूहिक प्रयास में शामिल ही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गा के भाजपा कार्यकर्ता आए एक जाजम पर, एकजुटता का लिया निर्णय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!