May 19, 2024

पट्टे जारी करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहें नागरिक।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टाविहीन कस्बेवासियों को पट्टा जारी करने की मांग को लेकर नागरिक आज पांचवे दिन भी धरने पर बैठे रहें। प्रदर्शनकारियों ने पट्टे जारी करने पर ही घर जाने की चेतावनी दी। गौरव टाडा ने बताया कि रविवार को जागरूकता रैली निकाली जाएगी जिसके दौरान सभी वार्डों में निमंत्रण दिए जाएंगे और सोमवार को पालिका में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। धरने पर भंवरलाल प्रजापत, रोहिताश सारण, गोपी पुनिया, अकबर खान, कमल सोनी, रामचंद्र गिल्ला, नेक मोहम्मद, प्रभुदास स्वामी, भंवरलाल जाखड़, काशीराम तावणियां, कालू छींपा, लाकत अली सहित अनेक वार्डवासी उपस्थित रहें।

मालू भवन में पारिवारिक कार्यशाला का आयोजन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मालू भवन में साध्वी संपूर्णयशा के सान्निध्य में कन्या मंडल द्वारा आओ बनाए पारिवारिक वंश वृक्ष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कन्याओं के लिए उपयोगी संबोधन देते हुए साध्वी ने संयुक्त परिवार का महत्व बताया। प्रतियोगिता में 7 युवतियों ने भाग लिया व प्रथम स्थान प्रेक्षा पुगलिया रही वहीं द्वितीय स्थान पर दीप्ति झाबक रही व तृतीय स्थान पर अपेक्षा मालू रही। निर्णायक की भूमिका तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष मनीष नौलखा व महिला मंडल की सदस्य हेमलता देवी बरडिया रही और इस दौरान तेरापंथ समाज के सदस्य उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बालिकाओं ने बनाया अपने परिवारों का वंश वृक्ष, जाना अपने परिवार को।

धूमधाम से रवाना हुआ पदयात्री संघ, ग्रामीणों ने दी शुभकामनाएं। 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रीड़ी से आज शाम लोकदेवता बाबा रामदेव के दर्शन करने रूणिचा धाम के लिए पदयात्री संघ रवाना हुआ। रामदेवरा मस्त मण्डल संघ के सदस्यों ने गांव में बाबा की विशेष ज्योत आरती की और ध्वज का पूजन कर ध्वज लेकर जयकारों के साथ पदयात्रा प्रारंभ की। ग्रामीणों ने भी पुष्पवर्षा से पदयात्रियों को शुभकामना देते हुए विदा किया। संघ संयोजक जयप्रकाश तावणियां व मनोज जाखड़, अध्यक्ष जयकिशन तावणियां, सहित सेवादार पवन तावनिया, हंसराज जाखड़, सहयोगकर्ता सत्यनारायण, रामनिवास, भवानीशंकर, सुनिल, कपिल तावनियां शामिल है। वहीं पदयात्री  भंवरलाल छरंग, प्रह्लाद जाखड़, ओमप्रकाश, देवाराम, नेमीचंद शर्मा भजनों पर झूमते हुए रीड़ी से निकले।

लॉयन्स क्लब के सदस्यों ने अवेयरनेस रैली निकाली।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देश में लगातार डायबिटीज और चाइल्ड केंसर बढ़ रहा है और इसे लेकर आमजन को अवेयर करने के लिए लॉयन्स क्लब ग्रेटर द्वारा रैली निकाली जा रही है। इस यात्रा को परिभ्रमण नाम दिया गया और यात्रा प्रांतपाल लॉयन ओमप्रकाश गग्गर की अगुवाई में ऊना तक जाएगी। यात्रा के श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर महावीर माली, क्लब के अध्यक्ष मनोज गुसाईं, कन्हैयालाल सारस्वत, पूनम सुथार, हंसराज माली, रमेश सोनी, भगवानाराम स्वामी, रमेश मूंधड़ा, सत्यनारायण स्वामी, सीए रवि शर्मा, बजरंग भामू, मनीष शर्मा, तोलाराम बजाज सहित बीकानेर से आई क्लब की मधु खत्री, डॉ विजयलक्ष्मी व्यास ने स्वागत किया। सभी ने क्लब के इस प्रयास की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!