March 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जुलाई 2022। गुरूवार शाम से बादलों ने क्षेत्र में डेरा डालना प्रारंभ किया तो चल रहे भीषण गर्मी के दौर से नागरिकों को राहत मिली। पूरे अंचल में छाए बादलों ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। रात 1 बजे करीब बरसात प्रारंभ हुई जो सुबह तक बूंदाबांदी के रूप में जारी रही। कस्बे में पानी पानी हो गया है व गलियों में जलभराव की स्थित बनी हुई है। नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने पालिकाध्यक्ष पर कस्बे में पानी भराव को लेकर गंभीर नहीं होने व कस्बेवासियों के बुरी तरह से परेशान होने की बात कही है वहीं पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने कहा कि पालिका की पूरी टीम सुबह 4 बजे से पानी निकालने में जुटी है। पालिका के उपलब्ध संसाधनों में नागरिकों की राहत के लिए पूरजोर प्रयास किए जा रहें है।

पढें ग्रामीण अंचल से पूरी अपडेट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के इलाकों में बादल छाए है और मौसम सुहावना है। रात को गांव मोमासर में हल्की बरसात हुई और ठुकरियासर में भी बूंदाबांदी की बरसात हुई। गांव कितासर, कुंतासर, धीरदेसर चोटियान में अच्छी बरसात हुई है। कितासर में रात एक बजे से सुबह तक लगातार जोरदार बरसात हुई व गांव में स्कूल के पास, मंदिर के पास, रामदेव मंदिर के पास पानी भर गया है। कितासर भाटियान के सरपंच प्रतिनिधि भंवरसिंह ने बताया कि गांव में भारी बरसात से काफि नुकसान हुआ है। भंवरसिंह ने बताया कि गांव में देवाराम पुत्र सोहनराम मेघवाल, ओमप्रकाश पुत्र हुक्माराम मेघवाल के मकान में क्षतिग्रस्त हो गए है। गांव सोनियासर मिठिया में रात को हल्की बरसात हुई वहीं उदरासर, जालबसर, बीरमसर में बादल बरसे। गांव पूनरासर, मणकरासर में भी बरसात हुई है। नेट बंदी के कारण फ़ोटो पाठक नहीं भेज पाए है परन्तु इन सभी गांवो से फोन द्वारा पाठकों ने सूचना दी है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भारी जलभराव के बीच नागरिक ही नहीं बेजुबान भी हुए परेशान। (सुबह से दोपहर तक दीवार पर फंसी रही बिल्ली, चारों तरफ पानी होने से निकल नहीं पाई।)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ब्राइट फ्यूचर स्कूल के चौराहे पर एकत्र जलभराव में सांड की मुश्किलें बढ़ाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कितासर भाटियान में हुई भारी बरसात से मकान में दरारें आ गई है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कितासर भाटियान में हुई भारी बरसात।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कितासर में कई मकान भी गिरें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर बास में विवाह स्थल पर भरा पानी, नेता प्रतिपक्ष ने दखल देकर पानी निकासी करवाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 6 में नागरिकों ने कहा 10 दिन से जलभराव से परेशान, आज पुन गलियां जलमग्न हुई, घरों से निकलना मुश्किल हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!