श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अप्रैल 2022। राजकीय अस्पताल में अपने सिर में लगी चोट का इलाज करवाने पहुंचा बालक अपना पता नही बता पा रहा है। बालक अपना नाम रोहित बता रहा है और उसे अकेले अस्पताल आया देख जीएनएम विजय सिहाग ने उसे संभाला है। सिहाग ने बच्चे की चोट का इलाज किया व उसे पानी पिलाया है। सिहाग ने बच्चे को सामाजिक कार्यकर्ता संतोष विनायकिया के सुपुर्द किया है। संतोष उसे खिलाने पिलाने की व्यवस्था कर रहें है तथा साथ ही बच्चे के परिजनों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें आप भी मदद करें। पाठक इस खबर को अन्य ग्रुपों में शेयर करें जिससे बालक के अभिभावकों तक उसे पहुंचाया जा सकें।