श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अप्रैल 2022। श्रीडूंगरगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव शुक्रवार को रोमांचक माहौल में समाप्त हुआ है गितनी व परिणाम तक जबरदस्त रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। यहां निर्धारित समय सुबह 8 बजे से 1 बजे तक के बीच में कुल 98 वोट में से 86 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया। मतदान के तुरन्त बाद मतगणना शुरू हुई और पहले राउंड में 50 वोट की गिनती हुई और दूसरे राउंड में 36 वोट की गिनती हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट मोहनलाल सोनी ने बताया कि परिणाम में अध्यक्ष पद का ताज एडवोकेट किशन कुमार पुरोहित के सर पर सजा है। किशनकुमार को वोट 45 वोट मिले व उनके प्रतिद्वंद्वी एडवोकेट जगदीश भामूं को 41 वोट मिले है। भांमू को अन्य चारों प्रत्याशियों ने समर्थन दिया व कांटे की टक्कर में वे 4 मतों हार गए है। इसी प्रकार सचिव पद पर एडवोकेट मदन गोपाल स्वामी विजयी हुए है। को 54 वोट तथा एडवोकेट ओमप्रकाश बारोटिया को 30 वोट मिले है। एडवोकेट मदन गोपाल को समर्थन देकर एडवोकेट प्रवीण पालीवाल ने उनकी जीत सुनिश्चित कर दी वहीं पालीवाल को भी 2 वोट मिले है। परिणाम के साथ ही बधाईयों का दौर प्रारंभ हो गया है। बार एसोसिएशन के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में नागरिक भी बधाइयां दे रहें है।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के समस्त समाचारों के लिए आज ही जुड़े श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ और अपडेट रहें क्षेत्र की हर खबर के साथ आस पास की खास खबरों से वो भी पूरी विश्वसनीयता व प्रामाणिकता के साथ।