कार लेकर की खुर्द बुर्द, ना कार लौटाई ना रूपए दिए, धोखाधड़ी का मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 सितंबर 2023। कस्बे के एक व्यापारी ने अपनी जान पहचान के एक जने को अपनी कार दे दी और लेने वाले कार को आगे खुर्द बुर्द कर दिया। बिग्गाबास निवासी आमिर पुत्र उस्मान गनी ने इसी बास रामागिरी पुत्र ओमगिरी व उसके एक रिश्तेदार बरसिंहसर निवासी प्रेमगिरी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह रामागिरी को पहले से जानता था। आरोपी ने परिवादी की स्वीफ्ट डिजायर कार करीब 12 महीने पहले खरीदने के लिए कहा। तब 55 हजार रूपए नगदी व शेष रही किश्तों को भरने की शर्त पर दे दी है। आरोपी ने गत 6 माह से किश्तें नही भरी और ना ही गाड़ी लौटा रहा है। आरोपी ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर गाड़ी खुर्द बुर्द कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल राकेश कुमार को सौंप दी है।