नायक समाज की महापंचायत हुई जयुपर में, मांगे जनजाति अधिकार, श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी संख्या में पहुंचे लोग।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 सितंबर 2023। रविवार को एक ओर जहां प्रधानमंत्री की सभा में लाखों की संख्या में लोग पहुंचे वहीं दूसरी ओर नायक समाज की महापंचायत में भारी संख्या में लोग राजधानी पहुंची। यहां समाज की जाजम पर वक्ताओं ने जनजातीय अधिकारी बहाल करने की मांग राज्य सरकार से एक स्वर में की गई। नायक समाज को जनजातीय अधिकारों से वंचित करने वाली पार्टियों को सबक सिखाने की बात भी मंच से कही गई। वीर एकलव्य युवा विकास समिति के बीकानेर जिला देहात जिलाध्यक्ष शंकर नायक ने बताया कि जेतासर सरपंच प्रतिनिधि सहीराम नायक, कुंतासर सरपंच ऊंकारराम नायक, अमृतवासी सरपंच हरिराम नायक, कल्याणसर सरपंच ताजाराम नायक, एडवोकेट रामलाल नायक सहित समाज के युवा तीन बसों में जयपुर पहुंचे और महापंचायत की सभा में भाग लिया। नायक ने बताया कि सभा में समाज के युवा व महिला शक्ति ने एकजुटता से समाज विकास के लिए योगदान देने का संकल्प भी किया। इस दौरान कुंदन नायक टेऊ, मेघाराम नायक आडसर, रतन नायक, नौरंगराम नायक बेनीसर, रामेश्वर नायक, कानाराम नायक बिग्गाबास रामसरा, हरिराम, ओमप्रकाश नायक, कैलाश बापेऊ, शंकरलाल, बुधराम, भागुराम, गोपाल नायक बाना, धर्माराम नायक रिडी़, मुकेश नायक दूसारणा, रुपाराम नायक कोटासर, कैलाश नायक सांवतसर, मनोज नायक बीदासरिया, आदूराम नायक माणकरासर सहित अनेक समाज के सक्रिय युवा जयपुर पहुंचे।