श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अक्टूबर 2020। देश के महापुरूष कालजयी एवं किसी भी पार्टी के बंधन से मुक्त है और यही देखा गया दो अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर। कांग्रेस पार्टी से जुड़े इन दोनों महापुरूषों को उनकी जयंती पर भाजपा द्वारा भी पूर्ण सम्मान के साथ याद किया गया। भाजपा जिला देहात कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत की अगुवाई में भाजपा पदाधिकारियों ने दोनो महापुरूषों को नमन किया। इस मौके पर सारस्वत ने देश को समर्पित जीवन जीने की प्रेरणा गांधी, शास्त्री की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी जोड़ते हुए इनकी प्रेरणा से स्वदेशी को बढ़ावा देने, खादी पहनने और देश को प्रथम रख कर जीवन जीने का आह्वान किया। इस दौरान भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष शिव प्रजापत, शिव वर्मा, नरेन्द्र चौहान, श्रवणराम, सुभाष आदि उपस्थित रहे एवं खादी के वस्त्रों की खरीददारी भी की।