श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अक्टूबर 2020। राम राम सा, महात्मा गांधी की जयंती पर आज पूरा देश उन्हे नमन कर रहा था, पूरे देश में हजारों जगहों पर गांधीजी की प्रेरणा से लाखों आयोजन नशामुक्ति के हुए होगें एवं सरकार भी ड्राई-डे रख कर नशामुक्ति का संदेश देना चाहती है। श्रीडूंगरगढ़ में भी कस्बे के ह्दय स्थल बीच बाजार स्थित गांधी पार्क में दिन भर में कई आयोजन महात्मा गांधी को नमन करने के हुए। हर आयोजन में गांधी जी की प्रेरणा से नशामुक्त समाज बनाने की बातें भी की गई लेकिन ये बातें गांधी जी की प्रतिमा से मात्र 50 फीट दूर स्थित शराब के ठेके तक भी नहीं पहुंच सकी जो श्रीडूंगरगढ़ के लिए शर्मनाक है। सामान्यता: देखा जाता है कि हर जगह, हर ठेके पर ड्राई डे के दौरान मुख्य शटर बंद कर छोटी खिड़कियों से शराब विक्रय की जाती है। लेकिन गांधी जयंती पर गांधी प्रतिमा से केवल 50 फीट की दूरी पर धल्लड़े से दिन भर शराब बिक्री होना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा और शर्म का विषय भी। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की क्षेत्र के प्रशासन से अपील है कि कम से कम गांधी जयंती पर गांधी प्रतिमा के पास तो शराब बिक्री पर पाबंदी लगा सके।