


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जनवरी 2020। नेशनल हाईवे 11 पर गुरूवार शाम को एक हादसे में मोटरसाईकिल सांड से टकरा गई। इससे मोटरसाईकिल सवार दो जने गंभीर रूप् से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईवे पर रात्रि करीब 8 बजे शितलनगर फांटे के पास यह दुर्घटना हुई एवं दोनों घायलों को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुचांया गया। दोनो घायलों के पैरों में अधिक चोटें है लेकिन घायल गुहाना झुंझुनू निवासी अनील जांगीड के सर में चोट आने से गंभीर अवस्था में है। हालांकि एक अन्य घायल गुहाना झुंझुनु निवासी मनोज स्वामी ने हेलमेट पहन रखा था उसे सर में चोट नहीं आई। दुर्घटना होते ही पास में स्थित बाबा रामदेव होटल के संचालक ने पुलिस को फोन किया एवं संयोग से उसी समय पुलिस कांस्टेबल हरफुल यादव किसी मामले के अनुसंधान में कितासर गए हुए थे। सूचना मिलते ही यादव मौके पर पहुंचे एवं दोनो घायलों को केम्पर गाडी में डाल कर श्रीडूंगरगढ़ के लिए रवाना हुए। रास्ते में आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलैंस मिलने पर बिग्गाबास रामसरा के पास घायलों को एम्बुलैंस में शिफ्ट किया गया एवं श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनो घायलों को बीकानेर रैफर किया गया है। सुचना मिलने पर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा भी चिकित्सालय पहुंचें।