May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 अप्रेल 2023। आचार्यश्री महाप्रज्ञ द्वारा रचित “नैतिकता, चरित्र और अणुव्रत” पुस्तक को आधार बनाकर अणुव्रत के अमृत महोत्सव वर्ष में 15 अगस्त को अणुव्रत प्रबोधन प्रतियोगिता-23 का आयोजन किया जाएगा। मालू भवन में सेवाकेन्द्र व्यवस्थापिका साध्वी डॉ संपूर्णयशा ने प्रश्न पुस्तिका का विमोचन किया तथा अणुव्रत समिति द्वारा दोनों पुस्तकें 50 रूपए में उपलब्ध करवाई जा रही है। साध्वी संपूर्णयशा ने कहा कि अणुव्रत महोत्सव के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में पुस्तक का स्वाध्याय कर प्रत्येक भाई बहन प्रतियोगिता में सहभागी बनें। इससे अणुव्रत अभियान को गति मिलेगी और अणुव्रत का विचार घर घर पहुंच सकेगा। पुस्तक विमोचन के दौरान समिति के संरक्षक विजयराज सेठिया सहित साध्वियों की उपस्थिति रही। समिति अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी जाति व धर्म के लोग भाग ले सकेंगे तथा पुस्तक के साथ प्रश्न पुस्तिका उपलब्ध होगी जिसमें परिक्षार्थियों को उत्तर भरने होंगे। स्वामी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 31 हजार रूपए नगद होगा, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार नगद व तृतीय पुरस्कार 11 हजार रूपए नगद होने के साथ ही 100 प्रतिभागियों दो दो हजार रूपए नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिता संयोजक पवन सेठिया ने बताया कि प्रतियोगिता में 10 शैलियों में 200 प्रश्न पुछे जाएंगे। इस दौरान मंत्री एडवोकेट रणवीरसिंह खीची, महेन्द्र मालू, संजय झाबक, कमलसिंह झाबक, शुभकरण दुगड़, गुलाब दुगड़, भीकमचंद बुच्चा व तिलोकचंद हीरावत उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अणुव्रत समिति द्वारा होगा प्रतियोगिता का आयोजन, आज साध्वी डॉ संपूर्णयशा ने प्रश्न पुस्तिका का विमोचन किया, उपस्थित रहें समिति सदस्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!