May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 अप्रेल 2023। सभी विभागों के अधिकारी आमजन के बीच चिरंजीवी योजना से जुड़ने की चर्चा जरूर करें जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर होने वाले भारी भरकम खर्च से आमजन को राहत मिल सकें। ये बात उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने आज उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में कही। पंचायत समिति सभागार में आयोजित जनसुनवाई में चौधरी ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का एक प्रकरण सामने आया जिसका तुरंत निस्तारण करवाया गया। जलदाय विभाग से संबंधित 5 समस्याएं, नगरपालिका की 2 शिकायतें, रास्ता व नामातंरण से संबंधित 4 प्रकरण सहित 22 प्रकरण सामने आए। चौधरी ने सभी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
24 अप्रेल मंहगाई राहत शिविर के लिए दिए निर्देश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पंचायत समिति सभागार में ही जनसुनवाई के पश्चात उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को मंहगाई राहत शिविर के बारे में जानकारी देते हुए शिविर आयोजन संबंधी निर्देश दिए। चौधरी ने बताया कि 24 अप्रेल से गांव व शहरों में महंगाई राहत कैंप शुरू होगें जो 30 जून तक प्रत्येक वार्ड व प्रति ग्राम पंचायत आयोजित किए जाएंगे। कैंप में नि:शुल्क बिजली योजना, गैस सिंलेडर योजना, नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, नरेगा योजना, चिरंजीवी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित अनेक योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए शिविर आयोजन से जुड़े कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।
पालिका से नहीं पहुंचा कोई जिम्मेदार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नगरपालिका से कोई जिम्मेदार अधिकारी जनसुनवाई में नहीं पहुंचा। पालिका संबंधी शिकायत का कोई जवाब नहीं दिया गया और इस पर उपखंड अधिकारी ने नाराजगी भी जताई। यहां आए नागरिकों व सभी विभागों में भी ये चर्चा का विषय रहा।
जागरूकता समिति ने जताई नाराजगी, दिया शिकायत पत्र।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति की टीम ने जनसुनवाई में पहुंच कर नाराजगी जताते हुए शिकायत पत्र उपखंड अधिकारी को सौंपा। समिति के जिलाध्यक्ष राम कूकणा ने बताया कि कस्बे में यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई है और मनमाने ढंग से बीच सड़क खड़े वाहन अनेक बार रास्ता जाम करते है। अनेक दुकानदारों ने दुकान के बाहर सामान रखकर अवैध अतिक्रमण सड़क की ओर करने से सड़कें संकरी कर दी है। कालू पुरोहित ने स्थानीय सब्जी मंडी के पास अतिक्रमण हटाने की मांग की। महामंत्री रामुराम जाखड़ ने सीएचसी में बाहर की दवाएं लिखे जाने की शिकायत की। इस दौरान समिति के प्रदेश सचिव ललितसिंह ओड, शहर अध्यक्ष अनमोल मोदी, शहर मंत्री अनिल वाल्मीकि, सुभाष जावा, नीरज प्रजापत, दीपू भार्गव, मनीष जोशी, बाबूलाल रेगर सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!